Bihar Board 11th 1st merit list 2025: Download 1st Merit List PDF

Bihar Board 11th 1st merit list 2025
Facebook
WhatsApp
Telegram
Threads

Bihar Board 11th 1st merit list 2025 :दोस्तों बिहार बोर्ड (BSEB) ने सत्र 2025-2027 के लिए 11वीं कक्षा में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। अगर आपने भी इंटर में नामांकन के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। इस बार भी एडमिशन की प्रक्रिया OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से की जा रही है।

इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से जरूर पढ़े इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें, एडमिशन कैसे लें, किन डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत होगी, और आगे की पूरी प्रक्रिया क्या होगी। साथ ही, उन छात्रों के लिए भी जानकारी दी गई है जिनका नाम पहली लिस्ट में नहीं आया है।

Bihar Board 11th 1st merit list 2025: Overview

बोर्ड का नामबिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)
एडमिशन प्रणालीOFSS (Online Facilitation System For Students)
कक्षाइंटरमीडिएट (11वीं)
शैक्षणिक सत्र2025–2027
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख04 जून 2025
आधिकारिक वेबसाइटwww.ofssbihar.net
 Bihar Board 11th 1st merit list 2025

क्या है OFSS और कैसे होता है एडमिशन?

OFSS यानी Online Facilitation System for Students एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसे बिहार बोर्ड ने इंटर में नामांकन के लिए शुरू किया है। इसके ज़रिए छात्र पूरे बिहार के सरकारी और निजी कॉलेजों/स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस सिस्टम से स्टूडेंट्स को कॉलेज जाकर लाइन में खड़े होने की ज़रूरत नहीं पड़ती। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, जैसे कि आवेदन करना, मेरिट लिस्ट देखना और कॉलेज सिलेक्शन।

सबसे पहले जानिए – मेरिट लिस्ट क्यों जरूरी है

मेरिट लिस्ट में आपका नाम आना यह तय करता है कि आपको किस कॉलेज या स्कूल में एडमिशन मिलेगा। अगर आपका नाम पहली मेरिट लिस्ट में आ जाता है, तो आपको निश्चित तारीख तक संबंधित संस्थान में जाकर एडमिशन लेना होता है।

Bihar Board 11th Merit List 2025 ऐसे करें डाउनलोड – Step-by-Step गाइड

स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की OFSS पोर्टल पर जाएं:
https://ofssbihar.net/

  Bihar Board 11th 1st merit list 2025
Bihar Board 11th 1st merit list 2025

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Student Login” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

 Bihar Board 11th Merit List 2025 Official website
Bihar Board 11th 1st merit list 2025

स्टेप 3: अब वहां आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मांगा जाएगा, जो आपने आवेदन करते समय बनाया था। इन्हें सही-सही दर्ज करें।

 Bihar Board 11th Merit List 2025 login page
Bihar Board 11th 1st merit list 2025

स्टेप 4: लॉगिन करने के बाद आपके डैशबोर्ड पर “Intimation Letter” का विकल्प दिखेगा। यह वही पत्र होता है जिसमें आपको किस कॉलेज में चयन मिला है, यह जानकारी रहती है।

स्टेप 5: “Download Intimation Letter” बटन पर क्लिक करें और PDF फाइल को सेव या प्रिंट करें।

मेरिट लिस्ट में चयन हो जाने के बाद क्या करें?

गर आपकी Bihar Board 11th 1st merit list 2025 में जगह बन गई है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. इंटिमेशन लेटर का प्रिंटआउट लें।
  2. दिए गए कॉलेज या स्कूल में तय तारीख से पहले जाएं।
  3. जरूरी दस्तावेज लेकर साथ जाएं।
  4. निर्धारित शुल्क जमा करें।
  5. वेरिफिकेशन के बाद आपका एडमिशन कन्फर्म हो जाएगा।

स्कूल में एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज को लेकर जाना है

  • मैट्रिक की मार्कशीट व प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • टी.सी. (स्थानांतरण प्रमाण पत्र)
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • जाति व आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • इंटिमेशन लेटर (OFSS से डाउनलोड किया हुआ)

पहली मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आए तो अगली प्रक्रिया क्या है?

अगर आपने Bihar Board 11th Admission 2025 के लिए आवेदन किया है और पहली मेरिट लिस्ट में आपका नाम नहीं आया है, तो चिंता न करें। बिहार बोर्ड ने पूरी एडमिशन प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया है। पहली लिस्ट के बाद ये प्रक्रिया होती है:

1. दूसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार करें

पहली लिस्ट में नाम नहीं आने पर आपका नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में आ सकता है। इसलिए OFSS पोर्टल को समय-समय पर चेक करते रहें।

2. विकल्पों में बदलाव (Slide Up / Float Option)

अगर आपने पहली लिस्ट में एडमिशन नहीं लिया या कॉलेज पसंद नहीं आया, तो आप “Slide Up” का विकल्प चुन सकते हैं। इससे आपकी प्राथमिकता के अगले कॉलेज की मेरिट लिस्ट में नाम आ सकता है।

3. दूसरी व तीसरी मेरिट लिस्ट की तिथि

  • दूसरी मेरिट लिस्ट – release soon
  • तीसरी मेरिट लिस्ट – release soon

4. स्पॉट एडमिशन (Spot Admission)

तीनों लिस्ट में नाम नहीं आने की स्थिति में, अंतिम विकल्प होता है स्पॉट एडमिशन। इसमें खाली रह गई सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

5. जरूरी बातें:

  • अगली मेरिट लिस्ट आने से पहले अपने फॉर्म में सुधार (correction) न करें।
  • Slide Up का विकल्प सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए होता है जिन्होंने किसी कॉलेज में नामांकन नहीं लिया है।
  • हर मेरिट लिस्ट के बाद एडमिशन की तय तारीख होती है, उसका पालन जरूर करें।

मेरिट लिस्ट डाउनलोड नहीं हो रही तो क्या करें?

  • वेबसाइट धीमी हो सकती है, दोबारा कोशिश करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर या पासवर्ड गलत हो सकता है, पुनः जांचें।
  • अगर फिर भी दिक्कत हो, तो OFSS हेल्पलाइन पर संपर्क करें:
    📞 0612-2230009

Bihar Board 11th 1st merit list 2025 : Important links

Bihar Board 11th 1st merit list 2025 Download linkClick here
Official Notification Click here
Application loginClick here
Official websiteClick here
More Govt jobsClick here

also read

BPSC 71th Vacancy 2025:जानें आवेदन तिथि, योग्यता, सिलेबस, पद और पूरी जानकारी

Voter ID Correction Online 2025: वोटर आईडी में ऑनलाइन सुधार कैसे करें? पूरी जानकारी हिंदी में

Bihar Police Enforcement SI Vacancy 2025 : बिहार में SI बनने का सुनहरा मौका! जानो कितनी सैलरी, क्या योग्यता और कैसे होगा सेलेक्शन

Recent Posts

Leave a Comment

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

Latest post

Category