Bihar BTSC Vacancy 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग की नई भर्ती, 4654 पदों पर आवेदन शुरू

Bihar BTSC Vacancy 2025
Facebook
WhatsApp
Telegram
Threads

Bihar BTSC Vacancy 2025 : अगर आप बिहार सरकार की किसी तकनीकी या स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। Bihar Technical Service Commission (BTSC) ने साल 2025 के लिए कई पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है। इस भर्ती में Work Inspector, Dental Hygienist, Hostel Manager, Junior Engineer, Staff Nurse, Nursing Tutor और Pharmacist जैसे पद शामिल हैं।

इस लेख में हम आपको इस भर्ती से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी विस्तार से बताएंगे — जैसे आवेदन तिथि, योग्यता, पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और वेतनमान।

Bihar BTSC Vacancy 2025 :Overview

विभाग का नामबिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)
भर्ती का नामBTSC विभिन्न पद भर्ती 2025
विज्ञापन संख्याAdvt. No. 23/2025 से 29/2025 तक
कुल पदों की संख्या4654 पद (लगभग)
पदों के नामWork Inspector, Dental Hygienist, Hostel Manager, Junior Engineer, Staff Nurse, Nursing Tutor, Pharmacist
योग्यता10वीं / 12वीं / डिप्लोमा / ग्रेजुएशन / B.Sc Nursing / D.Pharm आदि
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम से
ऑनलाइन आवेदन शुरू10 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि10 नवंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइटbtsc.bihar.gov.in

Post details- Bihar BTSC Vacancy 2025

पद का नाम (Post Name)कुल पदों की संख्या (Number of Posts)
Junior Engineer (Electrical)86
Junior Engineer (Mechanical)70
Junior Engineer (Civil)2591
Hostel Manager91
Dental Hygienist702
Work Inspector1114
कुल पद (Total Posts)4654

Educational qualification -Bihar BTSC Vacancy 2025

हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। नीचे पदवार योग्यता दी गई है:

  • Work Inspector: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में ITI या डिप्लोमा होना चाहिए।
  • Dental Hygienist: 12वीं (विज्ञान विषय से) पास और डेंटल हाइजीनिस्ट में 2 वर्ष का डिप्लोमा आवश्यक है।
  • Hostel Manager: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और हॉस्टल/होटल मैनेजमेंट से संबंधित अनुभव या डिप्लोमा।
  • Junior Engineer: सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल ब्रांच में डिप्लोमा या डिग्री आवश्यक।
  • Staff Nurse: GNM या B.Sc Nursing (Basic/Post Basic) डिग्री।

Age LimitBihar BTSC Vacancy 2025

BTSC ने आयु सीमा अलग-अलग वर्गों के अनुसार तय की है:

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु (UR पुरुष): 37 वर्ष
  • OBC / EBC / UR महिला: 40 वर्ष तक
  • SC / ST (पुरुष व महिला): 42 वर्ष तक

आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी। सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षण वर्ग को छूट मिलेगी।

Application Fee Bihar BTSC Vacancy 2025

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्न शुल्क देना होगा:

श्रेणीशुल्क
सामान्य / BC / EBC / अन्य राज्य के उम्मीदवार₹100/-
SC / ST / महिला उम्मीदवार₹50/-

शुल्क ऑनलाइन माध्यम जैसे UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड आदि से जमा किया जा सकता है।

Selection ProcessBihar BTSC Vacancy 2025

उम्मीदवारों का चयन BTSC द्वारा आयोजित परीक्षा और अन्य मानदंडों के आधार पर किया जाएगा। चयन के प्रमुख चरण इस प्रकार हैं:

  1. लिखित परीक्षा (CBT)
  2. कार्य अनुभव (यदि लागू हो)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

अंतिम मेरिट सूची में केवल वही उम्मीदवार शामिल किए जाएंगे जिन्होंने सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा किया हो।

Salary Details -Bihar BTSC Vacancy 2025

हर पद के लिए अलग-अलग वेतनमान निर्धारित है। सामान्य रूप से BTSC पदों का वेतनमान इस प्रकार है:

  • Work Inspector / Dental Hygienist / Hostel Manager: लेवल-4 पे मैट्रिक्स (₹25,500 – ₹81,100/- प्रतिमाह)
  • Junior Engineer: लेवल-6 पे मैट्रिक्स
  • Staff Nurse / Pharmacist / Nursing Tutor: लेवल-7 पे मैट्रिक्स या उससे ऊपर

Important Dates Bihar BTSC Vacancy 2025

ऑनलाइन आवेदन शुरू10 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि10 नवंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिजल्द जारी होगी
परीक्षा तिथिबाद में घोषित की जाएगी

How to apply for Bihar BTSC Vacancy 2025

उम्मीदवारों को आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। नीचे पूरी प्रक्रिया दी गई है:

  • सबसे पहले BTSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं btsc.bihar.gov.in
 Bihar BTSC Vacancy 2025
  • Recruitment / Notification” सेक्शन में जाएं।
 Bihar BTSC Vacancy 2025
  • जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसकी अधिसूचना पढ़ें।
 Bihar BTSC Vacancy 2025
  • Apply Online” पर क्लिक करें और नया पंजीकरण करें।
  • सभी जरूरी विवरण जैसे नाम, पता, योग्यता आदि सही-सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ (फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाणपत्र) अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • अंत में आवेदन की प्रति डाउनलोड कर अपने पास रखें।

Bihar BTSC Vacancy 2025 :Important links

Junior Engineer (Electrical) Short NoticeClick here
Junior Engineer (Mechanical) Short NoticeClick here
Junior Engineer (Civil) Short NoticeClick here
Hostel Manager Short NoticeClick here
Dental Hygienist Short NoticeClick here
Work Inspector Short NoticeClick here
Official notificationClick here
Official websiteClick here
More Govt jobsClick here
Recent Posts

Leave a Comment

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

Latest post

Category