Bihar Daroga Bharti 2025: 1799 पदों पर निकली दरोगा भर्ती, आवेदन शुरू – यहाँ देखें पूरी जानकारी

Bihar Daroga Bharti 2025
Facebook
WhatsApp
Telegram
Threads

Bihar Daroga Bharti 2025: अगर आप बिहार पुलिस में दरोगा (Sub Inspector – SI) बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए साल 2025 का यह भर्ती अभियान सुनहरा मौका लेकर आया है। बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने दरोगा भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। इसमें कुल 1,799 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आइए इस लेख में जानते हैं – आवेदन तिथि, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन का तरीका, ताकि आपको सारी जानकारी एक ही जगह मिल जाए।

Bihar Daroga Bharti 2025 : Overview

विवरणजानकारी
पद का नामबिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (दरोगा)
कुल पद1,799
भर्ती निकायबिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC)
नोटिस जारी23 सितंबर 2025
आवेदन शुरू26 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि26 अक्टूबर 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटbpssc.bihar.gov.in

Educational qualification – Bihar Daroga Bharti 2025

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।

Age limit -Bihar Daroga Bharti 2025

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 37 वर्ष (सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
  • आरक्षित वर्गों और महिला उम्मीदवारों को नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

Important Documents – Bihar Daroga Bharti 2025

दरोगा भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए आपको ये दस्तावेज़ तैयार रखने होंगे:

  • आधार कार्ड / पहचान पत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
  • शैक्षिक प्रमाणपत्र (10वीं, 12वीं और स्नातक)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

Important Dates -Bihar Daroga Bharti 2025

  • आवेदन प्रारंभ: 26 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 26 अक्टूबर 2025
  • परीक्षा तिथि: जल्द ही अधिसूचना में घोषित होगी।

Selection process -Bihar Daroga Bharti 2025

इस भर्ती में उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों से गुजरना होगा:

चरणविवरण
1. प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)ऑब्जेक्टिव प्रश्नों वाली लिखित परीक्षा होगी। इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित और तर्कशक्ति जैसे विषय शामिल होंगे।
2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)इसमें चयनित उम्मीदवार शामिल होंगे। इसमें दो पेपर होंगे – पहला सामान्य हिंदी और दूसरा सामान्य अध्ययन एवं अन्य विषय।
3. शारीरिक मानक परीक्षण (PST)उम्मीदवार की लंबाई, छाती (केवल पुरुषों के लिए) और वजन की जाँच होगी।
4. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद जैसी गतिविधियाँ होंगी।
5. दस्तावेज़ सत्यापन (DV)शैक्षिक और व्यक्तिगत दस्तावेजों की जाँच होगी।
6. चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)उम्मीदवार के स्वास्थ्य की मेडिकल जांच होगी।
7. अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List)सभी चरणों में प्राप्त अंकों और प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।

शारीरिक मानक (Physical Standard Test – PST)

पुरुष अभ्यर्थी

  • लंबाई (Height)
    • सामान्य वर्ग/ओबीसी: 165 सेमी
    • अनुसूचित जाति/जनजाति: 160 सेमी
  • छाती (Chest)
    • सामान्य/ओबीसी: 81 सेमी (फुलाकर 86 सेमी)
    • अनुसूचित जाति/जनजाति: 79 सेमी (फुलाकर 84 सेमी)

महिला अभ्यर्थी

  • लंबाई (Height)
    • सामान्य वर्ग/ओबीसी: 155 सेमी
    • अनुसूचित जाति/जनजाति: 150 सेमी
  • छाती (Chest) – लागू नहीं
  • वजन (Weight) – न्यूनतम 48 किलोग्राम

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test – PET)

क्रियापुरुष उम्मीदवारमहिला उम्मीदवार
दौड़1 मील (1600 मीटर) – 6 मिनट में1 किलोमीटर – 6 मिनट में
लंबी कूद12 फीट9 फीट
उच्च कूद4 फीट3 फीट
गोला फेंक16 पौंड का गोला – 16 फीट दूर12 पौंड का गोला – 12 फीट दूर

How to apply for Bihar Daroga Bharti 2025

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएँ।
 Bihar Daroga Bharti 2025
  • “Bihar Daroga Bharti 2025 – Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
 Bihar Daroga Bharti 2025
  • नया रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं।
 Bihar Daroga Bharti 2025
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ और फोटो/हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

Bihar Daroga Bharti 2025 :Important links

Direct link to apply onlineClick here
Official NotificationClick here
Official websiteClick here
HomeClick here

Recent Posts

Leave a Comment

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

Latest post

Category