“Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025 कब आएगा? डाउनलोड लिंक और पूरी जानकारी यहाँ देखें”

Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025
Facebook
WhatsApp
Telegram
Threads

Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025

नमस्कार दोस्तों क्या आपने भी बिहार होमगॉर्ड का फॉर्म भरे थे और फिजिकल डेट का इंतजार कर रहे है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है आपको बता दे की बिहार होमगॉर्ड फिजिकल एडमिट कार्ड को लेकर एक बड़ी अपडेट निकल कर आ चुकी है , तो अगर अपने भी फॉर्म भरा था तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़िएगा इस आर्टिकल में मैं आपको बिहार होमगॉर्ड फिजिकल एडमिट कार्ड डाउनलोड और सभी जिलों में फिजिकल एग्जाम कब से शुरू होगा इसके बारे में डिटेल में बताऊंगा।


जैसा की आपको पता है बिहार होमगॉर्ड का ऑनलाइन आवेदन 28 मार्च 2025 से 16 अप्रैल 2025 तक हुआ था। आपने भी अगर फॉर्म भरा होगा तो आप को भी फिजिकल एडमिट कार्ड का इंतजार बेशब्री से होगा, तो चलिए शुरू करते है।

Table of Contents

Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025 : Highlights

  • भर्ती संगठन :- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC)
  • कुल पदों की संख्या :- 15000
  • अप्लाई मोड :- Online
  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत28 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 23 अप्रैल 2025 (संभावित)
  • शारीरिक परीक्षा प्रारंभ(Physical exam ): 30 अप्रैल 2025 (संभावित)
  • Detail Information :- Please read The Article Completely
  • Official Website : – Click Here

Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025 कब आएगा?

दोस्तों कुछ न्यूज़ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिहार होमगॉर्ड का फिजिकल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 23 अप्रैल 2025 जो जारी किया जाएगा , जिसे अभ्यार्थी अपने फ़ोन या कंप्यूटर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। फिजिकल एग्जाम में अभ्यार्थीयो को दौड़ , ऊंची कूद , लम्बी कूद , गोला फेक और मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा। आपको बता दे इस बार पूरी भर्ती प्रक्रिया डिजिटल तरिके से होगी , जिसमे दौड़ के समय पैर में एक चिप लगाया जायेगा जिससे दुरी ऑटोमैटिक कैलकुलेट होगा और गोला फेक के समय लेज़र लाइट के द्वारा दुरी मापी जाएगी और हर तरफ कैमरे से निगरानी रखा जाएगा

फिजिकल एग्जाम के लिए जो डेट निर्धारित किया गया है वो 30 अप्रैल 2025 (संभावित) है।फिजिकल एग्जाम 15 नंबर का होने वाला हैं जिसके आधार पर मेधा सूचि तैयार किया जाएगा।

  • संभावित तिथि :- 23 अप्रैल 2025
  • शारीरिक परीक्षा प्रारंभ(Physical exam ): 30 अप्रैल 2025 (संभावित)
Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025
Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025

Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025 Selection process

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET):

  • दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक
  • पुरुष व महिला दोनों के लिए अलग-अलग मानक

शारीरिक माप परीक्षण (PST):

  • ऊंचाई, सीना (केवल पुरुष)

दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन

Bihar Home Guard शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET):दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक

  • फिजिकल टेस्ट जिला स्तर पर कुल 15 अंको का होगा , जिसे इसी 15 अंको के आधार पर मेधा सूचि तैयार किया जायेगा।
  • ,सबसे पहले सभी अभ्यार्थी का biometric रजिस्ट्रेशन होगा, उसके बाद ही उन्हें दौड़ होगा जो भी अभ्यार्थी दौड़ को समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे उन्हें अगले टेस्ट के लिए नहीं भेजा जाएगा उन्हें असफल माना जाएगा।
  • दौड़ में सफल अभ्यार्थीयों का हाइट और चेस्ट मापी जाएगी अगर अभ्यार्थी का माप मानक से काम हुई तो उन्हें असफल माना जायेगा और उन्हें अगले टेस्ट के लिए नहीं भेजा जाएगा।
  • ऊंची कूद , लम्बी कूद और गोला फेक में तीनो टेस्ट में कुल 05 अंक दिए जाएंगे , इन तीनो टेस्ट के लिए टोटल 03 मौके दिए जाएंगे।

Physical Test For men

दौड़
प्रत्येक अभ्यार्थी को 1 मिल (1600 मीटर )की दुरी को 6 मिनट के अंदर तय करना होगा , अगर कोई इसे 06 मिनट के अंदर पूरा नहीं कर पाता है तो इसके कोई नंबर नहीं दिए जाएंगे ,और उन्हें कोई नंबर नहीं दिया जाएगा, और साथ ही उसे आगे का भी टेस्ट देने नहीं दिया जाएगा।

ऊँची कूद (High Jump)

ऊँची कूद की ऊँचाईअंक (Marks)
4 फीट से कम00 अंक
4 फीट 3 इंच01 अंक
4 फीट 6 इंच02 अंक
4 फीट 9 इंच03 अंक
5 फीट04 अंक
5 फीट से अधिक05 अंक

लंबी कूद (Long Jump)

लंबी कूद की दूरीअंक (Marks)
12 फीट से कम00 अंक
12 फीट से अधिक और 13 फीट तक01 अंक
13 फीट से अधिक और 14 फीट तक02 अंक
14 फीट से अधिक और 15 फीट तक03 अंक
15 फीट से अधिक और 16 फीट तक04 अंक
16 फीट से अधिक05 अंक

गोला फेंक (Shot Put – 16 पाउंड का गोला) –

गोला फेंक की दूरीअंक (Marks)
16 फीट से कम00 अंक
16 फीट से अधिक और 17 फीट तक01 अंक
17 फीट से अधिक और 18 फीट तक02 अंक
18 फीट से अधिक और 19 फीट तक03 अंक
19 फीट से अधिक और 20 फीट तक04 अंक
20 फीट से अधिक05 अंक

नोट: लगभग 16 पाउंड का गोला 7.26 किलोग्राम होता है।

Physical Test For woman and third gender

दौड़
800 मीटर की दौड़ को 5 मिनट में पूरा करना होगा , जो भी इसे 5 मिनट के अंदर इस दुरी को तय नहीं कर पाएगा उसे कोई नंबर नहीं दिया जाएगा।

High Jump (ऊँची कूद)

PerformanceMarks
Less than 3 feet (3 फीट से कम)00 marks
3 feet 3 inches (3 फीट 3 इंच)01 mark
3 feet 6 inches (3 फीट 6 इंच)02 marks
3 feet 9 inches (3 फीट 9 इंच)03 marks
4 feet (4 फीट)04 marks
4 feet or more (4 फीट और अधिक)05 marks

Long Jump (लंबी कूद)

PerformanceMarks
Less than 09 feet (09 फीट से कम)00 marks
09 feet to less than 10 feet (09 फीट से अधिक और 10 फीट तक)01 mark
10 feet to less than 11 feet (10 फीट से अधिक और 11 फीट तक)02 marks
11 feet to less than 12 feet (11 फीट से अधिक और 12 फीट तक)03 marks
12 feet to less than 13 feet (12 फीट से अधिक और 13 फीट तक)04 marks
13 feet or more (13 फीट और अधिक)05 marks

Shot Put (गोला फेंक) – 12 pounds (12 पाउंड का गोला)

PerformanceMarks
Less than 10 feet (10 फीट से कम)00 marks
10 feet to less than 11 feet (10 फीट से अधिक और 11 फीट तक)01 mark
11 feet to less than 12 feet (11 फीट से अधिक और 12 फीट तक)02 marks
12 feet to less than 13 feet (12 फीट से अधिक और 13 फीट तक)03 marks
13 feet to less than 14 feet (13 फीट से अधिक और 14 फीट तक)04 marks
14 feet or more (14 फीट और अधिक)05 marks

Note: 12 पाउंड का गोला 5.44 किलोग्राम का होता है।

Bihar Home Guard Final merit list कैसे बनेगा।

हर जिले में होमगॉर्ड पद के लिए लिए गए तीनो टेस्ट में से ( ऊंची कूद , लंबी कूद और गोला फेक ) में उम्मीदवारों को मिले अंक के हिसाब से जिला स्तर पर मेरिट जारी किया जाएगा , हर जिले में रिक्त पदों के 1.5 गुना ज्यादा उम्मीवारों का मेरिट तैयार किया जाएगा ,इसमें जाती ( श्रेणी ) का भी नाम दिया जाएगा।

बिहार होमगॉर्ड फिजिकल में लगने वाला जरुरी दस्तावेज

S.No.Document
1Admit Card
2Application Form Print Out
3आधार कार्ड / Voter ID Card / Pan Card (Any Govt. ID Proof)
4शैक्षिणक प्रमाण पत्र (Matric & Inter Marksheet & Certificate)
5जाती प्रमाण पत्र (BC, EBC=NCL), (SC ST=Jati Certificate), (EWS=EWS Latest)
6निवास प्रमाण पत्र (For ALL)
7पासपोर्ट साइज फोटो
8Character Certificate (If Mandatory)

Important links

Admit card DownloadAvailable soon
Official Website.Click here
Admit card important noticeClick here
District wise physical center listClick here
Official notification Click here
HomeClick here

Leave a Comment