Bihar Tola Sevak Bharti 2025″बिहार टोला सेवक भर्ती 2025 – 10वीं पास के लिए निकली 2578 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू!”

Bihar Tola Sevak Bharti 2025
Facebook
WhatsApp
Telegram
Threads

Bihar Tola Sevak Bharti 2025: नमस्कार दोस्तों क्या आप भी बिहार से है और अपने पंचायत में ही जॉब करना चाहते है और आप 10वीं पास भी है तो इस आर्टिकल को ध्यांन से पढ़े। बिहार सरकार ने 2025 में शिक्षा के क्षेत्र में पहल करते हुए टोला सेवक’ और ‘तालीमी मरकज’ पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के लिए अधिसूचना जारी की है और इस भर्ती के लिए कुल 2578 रिक्त पद रखे गए है।

सरकार के इस भर्ती के पीछे का मुख्य उद्देश्य महादलितों , दलित , अल्पसंख्यक और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के बच्चो को शिक्षा से जोड़ना है और उन्हें समाज में उनकी उपस्तिथि सुनिश्चित करना है, अगर आप भी अपने पंचायत में सामाजिक बदलाव करना चाहते है और साथ ही साथ नौकरी भी करना चाहते है तो यह अवसर आपके लिए है।

दोस्तों आपको बता दू की इस भर्ती के लिए कोई ऑनलाइन आवेदन तिथि निर्धारित नहीं किया गया है यानि जिला के सुचना के हिसाब से आवेदन पत्र भरा जायेगा , तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़े जिससे कोई भी जानकारी न छूटे।

Bihar Tola Sevak Bharti 2025 : Highlights

  • भर्ती संगठन :- बिहार सरकार शिक्षा विभाग
  • कुल पदों की संख्या :- 2578
  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआतNotify soon
  • आवेदन की अंतिम तिथिNotify soon
  • Detail Information :- Please read The Article Completely
  • Official Website : – Click Here
  • नोट: आवेदन की तिथियाँ जिलेवार निर्धारित की गई हैं। कृपया अपने जिले की आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित अधिसूचना देखें।

Bihar Tola Sevak Bharti 2025 : application fee

इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

Bihar Tola Sevak Bharti 2025 : Age limit

आयु सीमा (01 अगस्त 2025 को)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 45 वर्ष
  • आरक्षण: SC/ST/OBC/महिला उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Bihar Tola Sevak Bharti 2025 : Education Qualification

शैक्षणिक योग्यता

  • न्यूनतम योग्यता: 10वीं (मैट्रिक) पास
  • चयन प्रक्रिया: मैट्रिक के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं होगा।

Bihar Tola Sevak Bharti 2025 : Vacancy Detail

पोस्ट का नामकुल पदश्रेणीपदों की संख्या
टोला सेवक / शिक्षा सेवक2,578उत्थान केंद्र1,465
तालीमी मरकज केंद्र1,113

Bihar Tola Sevak Bharti 2025 : selection process

  • मेरिट लिस्ट: इसमें मैट्रिक के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
  • जिस को व्यक्ति मैट्रिक में ज्यादा अंक होंगे उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
    सिलेक्शन अलग अलग पंचायत के अनुसार होगी
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: सभी प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।
  • अंतिम चयन सूची: पंचायत स्तर पर जारी की जाएगी।

Bihar Tola Sevak Bharti 2025 :Important Documents

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मैट्रिक की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

How to apply for Bihar Tola Sevak Bharti 2025

स्टेप 1 . ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़े

  • अप्लाई करने से पहले अपने जिले के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़े
  • नोटिफिकेशन में आपको कुल पद ,योग्यता , फॉर्म डिटेल आदि मिलेगा।


स्टेप 2. आवेदन फॉर्म प्राप्त करे

  • ऑफिसियल नोटिफिकेशन के साथ आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा
  • उसे प्रिंट करा ले और उसे सही सही भरे
Bihar Tola Sevak Bharti 2025
Bihar Tola Sevak Bharti 2025

स्टेप 3. आवेदन फॉर्म को सही से भरे।

स्टेप 4. जरुरी दस्तावेज को फॉर्म के साथ लगाए।

स्टेप 5. फॉर्म जमा करे

  • भरे हुए फॉर्म को आवश्यक दस्तावेज के साथ सीधे सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सौंपे या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO ) के कार्यालय में जमा करें।
  • जमा करने की रशीद लेना न भूले।

स्टेप 6. अंतिम तिथि से पहले आवेदन करे

  • हर जिले की फॉर्म जाना करने की अंतिम तिथि अलग – अलग हो सकती है
  • जो लास्ट डेट रखा गया है वो सामान्यतः 30 अप्रैल 2025 तक है , कुछ जिलों में अलग हो सकता है नोटिस जरूर से पढ़ ले।

Bihar Tola Sevak Bharti 2025 – महत्वपूर्ण लिंक

🔹 क्र.सं.🔹 विवरण🔹 लिंक
1️⃣अधिसूचना डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करें
2️⃣ Download offline form यहाँ क्लिक करें
3️⃣ New Notice यहाँ क्लिक करें
4️⃣Join whatsapp Chanelयहाँ क्लिक करें
5️⃣आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
6️⃣All District Nic Portal यहाँ क्लिक करें
6️⃣होम पेजयहाँ क्लिक करें
Recent Posts

Leave a Comment