Indian Army JAG Entry 2025: एलएलबी ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका” जानिए योग्यता, आवेदन तिथि और चयन प्रक्रिया”

Indian Army JAG Entry 2025
Facebook
WhatsApp
Telegram
Threads

Indian Army JAG Entry 2025: दोस्तों अगर आपने LLB किया है और सोचते हैं कि देश की सेवा भी करनी है, तो आपके लिए Indian Army JAG Entry 2025 का मौका बहुत खास है। इसमें आप भारतीय सेना में लीगल ऑफिसर (कानूनी अधिकारी) बन सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे JAG Entry से जुड़ी सारी जानकारी – जैसे कि कौन आवेदन कर सकता है, कब से फॉर्म भरना है, सिलेक्शन कैसे होगा, सैलरी क्या मिलेगी और बहुत कुछ।

Indian Army JAG Entry 2025 : Overview

भर्ती का नामIndian Army JAG Entry 2025
पद का नामJudge Advocate General (Law Officer)
कुल वैकेंसीपुरुष – 05, महिला – 05
आवेदन शुरूपुरुष – 4 अगस्त 2025, महिला – 5 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथिपुरुष – 3 सितंबर 2025, महिला – 4 सितंबर 2025
ट्रेनिंग लोकेशनOTA, चेन्नई
ट्रेनिंग अवधि49 सप्ताह
स्टाइपेंड₹56,100/माह

क्या होता है Indian Army JAG Entry?

JAG का पूरा नाम है – Judge Advocate General Branch। ये आर्मी की एक लीगल ब्रांच है जहाँ पर LLB पास उम्मीदवारों को Short Service Commission (SSC) के तहत सेना में भर्ती किया जाता है।

JAG ऑफिसर का काम होता है –

  • आर्मी के कानूनी मामलों को संभालना
  • कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया में शामिल होना
  • सैनिकों को कानून की सलाह देना

Post Detail- Indian Army JAG Entry 2025

जेंडरपद संख्या
पुरुष05 पद
महिला05 पद

Eligibility criteria for Indian Army JAG Entry 2025

राष्ट्रीयता

  • केवल भारतीय नागरिक

आयु सीमा

  • 21 से 27 वर्ष (1 जनवरी 2026 तक)
  • जन्म तिथि: 02 जनवरी 1999 से 01 जनवरी 2005 (दोनों दिन शामिल)

शैक्षणिक योग्यता

  • LLB (3 साल या 5 साल) में न्यूनतम 55% अंक
  • Bar Council of India में रजिस्टर्ड होना या रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में होना
  • CLAT PG 2025 में उपस्थित होना अनिवार्य

लिंग और वैवाहिक स्थिति

  • पुरुष और महिला, दोनों आवेदन कर सकते हैं
  • केवल अविवाहित उम्मीदवार योग्य हैं

Selection Process Indian Army JAG Entry 2025

  1. Shortlisting – CLAT PG 2025 स्कोर के आधार पर
  2. SSB Interview – 5 दिन की प्रक्रिया
  3. Medical Examination
  4. Final Merit List
  5. Training at OTA, Chennai

Salary & Allowances- Indian Army JAG Entry 2025

Basic Pay (Level-10): ₹56,100 – ₹1,77,500

MSP: ₹15,500/माह

HRA, Transport Allowance, Uniform Allowance, LTC, Medical Facilities आदि

Important Dates Indian Army JAG Entry 2025

इवेंटपुरुष उम्मीदवारमहिला उम्मीदवार
आवेदन शुरू4 अगस्त 2025 (3 PM)5 अगस्त 2025 (3 PM)
आवेदन की अंतिम तिथि3 सितंबर 2025 (3 PM)4 सितंबर 2025 (3 PM)

Indian Army JAG Entry 2025 Apply Online – Step by Step

  1. joinindianarmy.nic.in पर जाएं
Indian Army JAG Entry 2025
  1. Officer Entry Apply/Login सेक्शन पर क्लिक करें
  2. रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करें
  3. JAG Entry 2025 लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरें
  4. डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
  5. फॉर्म सबमिट करके प्रिंट आउट लें

Indian Army JAG Entry 2025 :Important links

Direct Link To Apply OnlineClick here
 Download Official Advertisement  For Men – Download Now
For Women – Download Now
Official WebsiteClick here
More Govt jobs Click here
Recent Posts

Leave a Comment