RPF Constable Answer Key 2025 : RPF कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2025 जारी! जानें कैसे देखें और क्या करें अगला कदम

RPF Constable Answer Key 2025
Facebook
WhatsApp
Telegram
Threads

RPF Constable Answer Key 2025

नमस्कार दोस्तों, आपलोगो का naukri rasta.com में एक बार फिर से स्वागत है। आज हम रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (RPF) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के उत्तर कुंजी(Answer key) के बारे में फुल डिटेल में चर्चा करेंगे।

यह परीक्षा भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित कराई गयी थी, जिसमे देश भर के छात्रों ने भाग लिया था। यह आर्टिकल आपको उत्तर कुंजी का रिलीज़ डेट , डाउनलोड प्रक्रिया , आपत्ति दर्ज करने की तिथि और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी देगा। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, और उत्तर कुंजी की इंतजार कर रहे थे तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं।

RPF Constable Answer Key 2025 डाउनलोड

रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (RPF) ने कांस्टेबल के 4208 पद के लिए अधिसूचना जारी किया था। यह परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च तक विभिन्न तिथिओं पर 15 से अधिक भाषाओ जैसे – हिंदी , इंग्लिश ,उर्दू , तमिल , तेलगु , मराठी, गुजराती बंगाली , मलयालम इत्यादि में कंप्यूटर आधारित टेस्ट(CBT) लिया गया था, जिसमे प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक व्यवस्था थी।जिसमे मुख्य तीन विषय थे ,

  • सामान्य जागरूकता ( General Awareness ) – 50 अंक
  • अंकगणित (Asthmatics ) – 35 अंक
  • सामान्य बुद्धिमता और तर्क – 35 अंक
 RPF Constable Answer Key 2025

RPF constable Answer Key Release Date

RPF कांस्टेबल का उत्तर कुंजी अभी तक जारी नहीं किया है, परीक्षा 18 मार्च को समाप्त हुआ था और जैसा की देखा गया है की उत्तर कुंजी परीक्षा संपन्न होने के 5 से 10 दिन के भीतर जारी कर दिया जा रहा है ,तो इस आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है की उत्तर कुंजी 23 से लेकर 28 मार्च 2025 के बीच जारी हो सकता है। हलाकि रेलवे भर्ती बोर्ड ने इसके लिए अभी तक कोई ऑफिसियल डेट जारी नहीं की है , तो अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की वो नियमित रूप से RRB की ऑफिसियल साइट को देखते रहे।

Important Dates

घटनातिथि/समय
आवेदन शुरू होने की तिथि15 अप्रैल 2024
आवेदन की अंतिम तिथि14 मई 2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि14 मई 2024
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि15 से 17 जून 2024
परीक्षा शहर की जानकारी जारी होने की तिथिपरीक्षा से 10 दिन पहले
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि26 फरवरी 2025
परीक्षा तिथियां2 मार्च 2025 से 18 मार्च 2025
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि24 मार्च 2025 को 18:00 बजे

How to download RPF Constable Answer Key 2025

क्र. सं.चरणविवरण
1आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंरेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rpfapply.gov.in या indianrailways.gov.in पर जाएं।
2Recruitment लिंक पर क्लिक करेंहोमपेज पर “Recruitment” या “RPF Recruitment” विकल्प पर क्लिक करें।
3उत्तर कुंजी लिंक चुनें“RPF Constable Answer Key 2025” या “Link to View Question Paper, Responses & Keys” पर क्लिक करें।
4लॉगिन करेंअपना पंजीकरण नंबर (Registration Number) और जन्म तिथि (Date of Birth) दर्ज करके लॉगिन करें।
5उत्तर कुंजी डाउनलोड करेंलॉगिन के बाद अपनी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर देखें और इसे डाउनलोड करें।

RPF Constable Answer Key 2025 Update -अपने अंको की गणना कैसे करे

उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के बाद आप अपने नंबर पता निम्नलिखित तरीके से कर सकते हैं –

  • सही प्रश्नो को गिने :- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक जोड़े
  • गलत प्रश्नो को गिने ;-प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक घटाए
  • कुल अंक :- सही में से गलत को घटाए

उदहारण के लिए निचे देखे

माना की 70 सही उत्तर दिए और 30 गलत उत्तर दिए तो आपका स्कोर होगा

  • सही उत्तरो का कुल अंक -70 * 1 = 70
  • गलत उत्तरो का कुल अंक – 30 * 1/3 = 10
  • कुल प्राप्त अंक :- 70 – 10 = 60

RPF Constable Answer Key 2025 Download :- आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया

यह रहा आरपीएफ कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2025 के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया को तालिका के रूप में प्रस्तुत किया गया विवरण:

क्र. सं.चरणविवरण
1लॉगिन करेंउत्तर कुंजी डाउनलोड करने के बाद उसी पोर्टल पर “Raise Objection” विकल्प चुनें।
2प्रश्न चुनेंजिस प्रश्न के उत्तर में त्रुटि है, उसे चुनें।
3सबूत अपलोड करेंअपने दावे के समर्थन में मान्य दस्तावेज़ या प्रमाण अपलोड करें।
4शुल्क भुगतान करेंप्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा।
5सबमिट करेंआपत्ति को सबमिट करें और पुष्टि प्राप्त करें।

नोट: आपत्ति दर्ज करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उत्तर कुंजी 3-5 दिनों के भीतर जारी की जाती है।

Answer key Download link (from 23/03/2025 )click Here
Official Website Click Here
Home Click Herer

Leave a Comment